Bhilai, Chhattisgarh
संस्थान के युवा प्रभाग द्वारा पूरे देश भर में शहरों, कस्बों से लेकर गांव गांव तक युवाओं में व्यसनमुक्ति एवं सकारात्मक विचारों की अलख जगाने वाली मेरा भारत स्वर्णिम भारत पीस मेसेंजर बस के छत्तीसगढ़ में भिलाई पहुँचने पर रिसाली सेक्टर के छोटा दशहरा मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मैत्री विद्या निकेतन के डायरेक्टर डॉ. सजीव, कला परंपरा संचालक डीपी देशमुख, प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके कृति, सॉफ्टवेर इंजिनियर बीके कमल, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके आशा ने दीप प्रज्वलन कर विधिवत कार्यक्रम की शुरवात की।
सभी मुख्य अतिथियों ने अपने विचार रखते हुए बस के आगे की यात्रा के लिए अपनी शुभकामनाये दी वही बीके आशा और बीके कृति ने अभियान के मुख्य उद्देश पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जहाँ मनमोहक नृत्य और गीत से हुआ वही उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने शांति के नारे लगाकर नैतिक मूल्यों की धारणा के साथ नारी का सम्मान करने की प्रतिज्ञा ली।