Bhilai, Chhattisgarh

छ.ग. के भिलाई स्थित राजयोग भवन में सी.आई.एस.एफ की महिला अधिकारियों के लिए संरक्षिका प्रोग्राम के अंतर्गत स्नेह मिलन परिचर्चा का आयोजन किया गया, जहां सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके आशा ने मौजूद महिलाओं से स्वयं को शिव की शक्ति समझने का आह्वान किया, वहीं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके प्राची ने ‘मेरे पन‘ की परिभाषा स्पष्ट की और राजयोग से होने वाले फायदों के बारे में बताया।
कार्यक्रम में एग्ज़ेकेटिव इंस्पेक्टर ऊषा रानी, संरक्षित अध्यक्ष शंपा सरकार, यशोदा आर्मो ने भी अपने विचार रखे एवं भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए इच्छा ज़ाहिर की। वहीं अंत में महिला अधिकारियों द्वारा ब्रह्माकुमारीज़ की सेवाओं के लिए बीके आशा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।