Bhilai, Chhattisgarh
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/08/01-Bhilai-Chhattisgarh-3.jpg)
हम सभी ने जीवन में किसी न किसी रुप में यातायात साधनों का सहारा लिया है, इसमें सबसे ज़रुरी यातायात का साधन है हमारा शरीर। हमारा जीवन भी एक यात्रा है जो एक स्थान से दूसरे स्थान आता जाता है और इस यात्रा का आनंद तब प्राप्त होता है जब यात्री अपने साथ कम समान रखे यानी मन में व्यर्थ एवं नकारात्मक विचारों का सामान न हो इन्हीं कुछ प्रेरणादायी बातों को लेकर छ.ग. के भिलाई सेवाकेन्द्र में सफल जीवन यात्रा के लिए आध्यात्मिकता विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ।
ये आयोजन संस्था के यातायात एवं परिवहन प्रभाग द्वारा किया गया, जिसका शुभारम्भ मुम्बई से आई प्रभाग की उपाध्यक्षा बीके दिव्यप्रभा, ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखचैन सिंग, ट्रांसपोर्टर आर.के. जैन, भिलाई सेवाकेन्द्र की प्रभारी आशा ने दीप जलाकर किया एवं आयोजित विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।