Bhilai, Chhattisgarh
भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवानों को तनावों से मुक्ति के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित अन्तर्दिशा के पीस ऑडिटोरियम में बीएसएफ के जवानों की 15 दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन समारोह के अवसर पर सर्वप्रथम सेवाकेंद्र प्रभारी बीके आशा ने ईश्वरीय प्राँगण में सभी अधिकारियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया तो आगे आयोजित कार्यक्रम में सभी उपस्थित जवान गीतों पर झूमते नज़र आये।
15 दिवसीय इस ट्रेनिंग में प्रति दिन विविध विषयों समेत राजयोग के साप्ताहिक कोर्स के अंतर्गत सेशंस रखे गए थे, जिनको बीके बहनों द्वारा संबोधित किया गया तो वही अंतिम कड़ी में मुल्खालय माउंट आबू से आए बीके भानू ने अपने गीतों से जवानों के अन्दर आध्यात्मिक उर्जा भर दी जिसके पश्च्यात कुछ जवानों ने अपने दिल के उदगार गीतों द्वारा प्रस्तुत किये।
समारोह में डीआईजी एस. के. त्यागी एवं डी.आई.जी नवीन मोहन शर्मा ने बीके गीता और बीके प्राची को मोमेंटो देकर सम्मानित किया तो सभी जवानों और अधिकारीयों ने बीएसएफ की ट्रेनिंग के साथ मिली आध्यात्मिक ट्रेनिंग के लिए बीके बहनों का धन्यवाद व्यक्त किया।