Berhampur, Odisha
ओड़िशा के ब्रह्मपुर स्थित प्रभु उपहार रिट्रीट सेंटर की दूसरी वर्षगाठ के उपलक्ष में द आर्ट ऑफ सेल्फ इंजीनियरिंग विषय के तहत इंजीनियर साइंटिस्ट, प्रोफेसर और अन्य शिक्षाविदों के लिए विशेष तौर पर नेशनल कांफ्रेंस कम रिट्रीट का आयोजन हुआ, जिसमें गणमान्य अतिथियों में पराला महाराज गवर्नमेंट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल रंजन कुमार स्वेन, राउरकेला में एनटीपीसी के एडिशनल जनरल मैनेजर अरुण साहू मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इस रिट्रीट में कई सेशंस एवं पैनल डिस्कशन आयोजित हुए जिन्हें संस्थान के साइंटिस्ट एवं इंजिनीअर विंग के वाईस चेयरपर्सन बीके मोहन सिंघल, पानीपत से ज्ञान मानसरोवर के निदेशक बीके भारत भूषण, दिल्ली के लोधी रोड सेवाकेंद्र से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके पियूष, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू समेत कई बीके सदस्यों द्वारा संबोधित किया गया।