Barwani, Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश के बड़वानी में केन्द्रीय जेल में कर्म गति विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां माउण्ट आबू से आए वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने कैदियों को अच्छे कर्म करने की सलाह देते हुए एक महान व्यक्ति बनने की सलाह दी, कार्यक्रम में जेल अधीक्षक डी.एस. अलावा मुख्य रुप से उपस्थित थे।
आगे कन्या होस्टल में नैतिक शिक्षा की आवश्यकता विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सीनियर वार्डन प्यारी मेहता, वार्डन आशा परीहा, वंदना पटेल, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके मिना समेत बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद थी। कार्यक्रम में बीके भगवान ने भौतिक शिक्षा के साथ साथ नैतिक शिक्षा को भी अपनाने पर बल दिया। इस दौरान उपस्थित बच्चों ने भी अपने अनुभव सुनाए।
इसी क्रम में शासकीय कन्या महाविद्यालय में नैतिक शिक्षा से चरित्रवान जीवन विषय पर आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. पुरुषोत्तम गौराम, सीनियर प्राचार्य डॉ. कविता भादरिया, प्राध्यापिका डॉ. स्नेहलता मुजालदा ने भी बच्चों को सम्बोधित किया।
ऐसे ही मधुबन नर्सिंग कॉलेज, नर्मदा कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा आनंद नगर में नैतिक शिक्षा की आवश्यकता तथा सकारात्मक विचारों से तनावमुक्ति विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुए। जहां बीके भगवान ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।