Hindu Spiritual Fair organised in Jaipur
जयपुर में हिन्दु आध्यात्मिक मेले का दौर है, मेले के इस दौर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय के राजापार्क सेवाकेंद्र ने 12 ज्योर्तिंलिगंम, स्वर्ग का दर्शन, 9 देवियों की चैतन्य झांकी, आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी सजाकर अनोखी भूमिका निभाई भक्ति के इस माहौल में युवा एवं खेल विभाग के राज्यमंत्री भूपेंद्र सैनी, महामंत्री संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, उघोगपति सरोख खान, राजस्थान महिला मोर्चा की अध्यक्षा मधु शर्मा, राजापार्क सबज़ोन प्रभारी बीके पूनम मुख्य रूप से मौजूद थी।
अम्बेडकर सर्कल पर आयोजित इस मेले में आए हजारों लोग चैतन्य देवियों की झांकी को देखकर भक्ति भाव में डूबे तो दूसरी और आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी को समझकर लोग ईश्वरीय ज्ञान से रूबरू हुए।