Machilipatnam, Andhra Pradesh
ऐसेही आन्ध्रप्रदेश के मछलीपट्टनम में भी स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कविता के निर्देशन में विश्व यादगार दिवस पर पब्लिक प्रोग्राम का आयोजन हुआ जिसमें आईटीआई प्रिंसिपल रमेश, स्कूल इंस्पेक्टर राजशेखर, यातायात एसआई मस्तान खान, नगरपालिका अध्यक्ष एम बाबा प्रसाद, सेवानिवृत्त मेजर मेहर कुमार, सहायक आयुक्त वेंकट कृष्णिया समेत कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए. इस मौके पर सभी हताहत लोगों के लिए शांति का दान दिया गया.