Karnataka

कर्नाटक में दावणगेरे सेवाकेंद्र पर लाइफ स्किल एजुकेशन कैंप का आयोजन किया गया। ब्रह्माकुमारीज़, एनएसएस घटक समेत अनेक स्कूलों के संयुक्त तत्वाधान में इसका आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ राजनहल्ली सीतम्मा बालिकाओं का सरकारी स्नातक पूर्व कॉलेज के प्राचार्य राजू एन, एन एस एस कॉर्डिनेटर पालाक्षी, मोतीवीरप्पा सरकारी स्नातक पूर्व कॉलेज के एन एस एस कॉर्डिनेटर लोकेशप्पा, सेवाकेंद्र की संचालिका बीके लीला, राजयोग शिक्षिका बीके राजेश्वरी, बीके गीता समेत कई शिक्षकों ने कैंडल लाइटिंग कर किया।
राजयोग शिक्षिका बीके राजेश्वरी ने कहा कि केवल भौतिक शिक्षा से मनुष्य सुख एवं शांति का अनुभव नहीं कर सकता है इसलिए विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा देने की जरूरत हैं वहीं अतिथियों ने कहा कि युवाओं को जब आध्यात्मिक एवं नैतिक शिक्षा मिलेगी तब उनका मन घोड़े के समान भागेगा नहीं बल्कि सुमन बनकर दिव्यगुणों की खुशबू फैलाएगा, अंत में अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की गई।