Jamaica, Caribbean

जमैका में मोंटेगो बे के रोज़ हॉल में बिज़नेसमैन और जस्टिस ऑफ पीस लच्छू रामचंदानी द्वारा गेट-टुगेदर का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए किया गया जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ से बीके भारती समेत कुछ सरकारी अधिकारी, बिज़नेसमैन और डॉक्टर्स मुख्य रूप से आमंत्रित हुए इस गेट टुगेदर के दौरान ब्रह्माकुमारीज़ की ओर से आई बीके भारती ने परसपोर्ट, इमीग्रेशन और सीटिजनशिप एजेंसी के सीईओ एन्ड्रीव विंटर, मोंटेगो बे के मेयर लिरॉय विलियम्स, डिप्टी मेयर रिचार्ड वर्नन, वेस्टर्न हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ लेनॉक्स बिज़नेसमैन लाल चंदानी, फिज़ीशियन एण्ड फार्मासिस्ट डॉ. गुना मुप्पुरी समेत अन्य विशिष्ट लोगों से मुलाकात की और ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के बारे में जानकारी देते हुए राजयोग और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने का आहवान किया।