ऐसे ही नेपाली न्यू ईयर – 2075 के शुभअवसर पर विराटनगर, धुलावारी एवं इटहरी में स्वपरिवर्तन के लिये नई सुबह की नई किरण विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें माउंट आबू की ग्लोबल हाँस्पिटल से आये कंसलटेंट फिजिशियन बीके डॉ. सचिन, धूलाबारी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अनीषा, इटहरी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शारदा एवं संस्थान से जुड़े अनेक उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में बीके डॉ. सचिन ने कहा कि इस शरीर को चलाने वाली आत्मा राजा है और इसकी सभी कर्मइंदियां कर्मचारी हैं। इसके साथ ही उन्होंने ईश्वरीय महावाक्यों का महत्व बताते हुये कहा कि ये औषधि व संजीवनी बूटी हैं जिनका अध्यन करने से मूर्छित आत्मायें फिर से सुरजीत हो जाती हैं।