असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो, क्या कमी रह गई है देखो और सुधार करो, ये शिक्षाप्रद पंक्तियां बीके डॉ. सचिन ने उस समय व्यक्त कीं जब वे नेपाल के विराटनगर सेवाकेंद्र पर व्हेन लाइफ हर्ट्स इट टीचेस विषय पर नर्सेस को संबोधित कर रहे थे।
इस कार्यशाला में बीके डॉ. सचिन ने जीवन में सफल होने के तरीके बताते हुये कहा कि बार – बार फेल होने पर भी हमें प्रयास करना बंद नहीं करना चाहिये। कार्यशाला के दौरान राजयोग मेडिटेशन के अलावा कुछ मनोरंजक एक्टिविटीज कराई गईं जिसमें सभी नर्सेस ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया, इस मौके पर मेयर भीम पराजुली ने संस्थान द्वारा की जा रहीं आध्यात्मिक सेवाओं की सराहना की और स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता ने अपनी शुभकामनाएं दी।