महाराष्ट्र के उल्हासनगर में शिव शक्ति ग्रुप, रवि फ्रेंड सर्किल एवं ब्रहमाकुमारीज़ के संयुक्त तत्वाधान में बारह ज्योतिलिंग दर्शन एवं स्वच्छता विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया, इस कार्यक्रम में ब्रहमाकुमारीज़ कुर्ला केम्प सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके पुष्पा ने लोहड़ी पर्व की शुभकामनायें व्यक्त करते हुये कहा कि हमे गली, मुहल्ले व समाज को स्वच्छ बनाने के साथ- साथ मन के विचारों को भी स्वच्छ बनाना है, वहीं पार्षद रेखा ठाकुर ने आयोजन की प्रशंसा करते हुये कहा कि हम बार्डर पर जाकर देश की रक्षा तो नहीं कर सकते लेकिन अपने चारों ओर सफाई बनाये रखने का प्रयास जरूर कर सकते हैं।
इस दौरान बच्चों के द्वारा एक सुंदर लघु नाटिका प्रस्तुत की गईं। जिसका विषय था स्वच्छता किसकी जिम्म्मेवारी, इसमें बच्चों ने अभिनय करके बताया कि अस्वच्छता से कौन -कौन सी बीमारियां होती है व इनसे कैसे बचा जाये, कार्यक्रम में बारह ज्योतिलिंग दर्शन एवं राजयोग द्वारा आनंदमय जीवन चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। संस्थान के सदस्यों ने निराकार भगवान शिव का परिचय दिया एवं राजयोग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर जीवन को खुशनुमा बनाने की अपील की।