केरल के त्रिश्शूर जिले में इरिन्लालाकुडा स्थित ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र द्वारा आदिवासी लोगों को ईश्वरीय संदेश देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सेवाकेंद्र प्रभारी बीके ने सभी को राजयोग के सात दिवसीय कोर्स की जानकारी दी। साथ ही राजयोग का अभ्यास कराया और ईश्वरीय सौगात दी। आदिवासी इस कार्यक्रम से काफी प्रभावित हुए।
आपको को बता दे यह आदिवासी इलाका जंगली जानवरों की वजह से काफी खतरनाक इलाका है। जहां जाकर बीके परिवार ने आदिवासियों से मुलाकात की और राजयोग का अभ्यास करने के लिए सेवाकेंद्र पर आमंत्रित किया।