पवित्र मास सावन मास में राजकोट में शास्त्रिनगर के अमरनाथ महादेव मंदिर में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा अभिषेक एवं अध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया………जिसमें सेवाकेंद्र प्रभारी बीके दिव्या ने भक्त लोगो को निराकार परमात्मा शिव की याद से जीवन में सच्चे सुख और शांति की प्राप्ति कर श्रेष्ठाचारी बनने की सलाह दी……..इस प्रदर्शनी का लाभ सैकडो श्रद्धालुओें ने लिया।