मध्यप्रदेष में छतरपुर के जिला जेल में ब्रह्माकुमारीज़ के स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया….जिसमें किषोर सागर सेवाकेंद्र की बीके बहनों ने जिला जेल अधीक्षक पूरन सिंह बढेरिया, उपअधीक्षक एम.एस. मरावी एवं बालाघाट से आये सहायक जेल अधीक्षक जोबेंद्र सिंह बुंदेला सहित तीन सौ कैदियों को आत्म स्मृति का तिलक लगाया एवं राखी बांधी
इस अवसर पर माउंट आबू से आये बीके हेमंत ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जन्म से ही अपराधी नहीं होता बल्कि कुसंगति, विपरीत परिस्थितियां और सामाजिक कुरितियां उसे अपराध करने पर मजबूर कर देती हैं, वहीं पूरन सिंह बढेरिया ने बीके बहनों की सराहना की एवं कैदियों के उत्साह वर्धन के लिये इस प्रकार के कार्यक्रम को भविष्य में अयोजित करने की अपील की।
इसी क्रम में नालंदा जी.एस. एकेडमी में बीके हेमंत ने विद्यार्थियों को राजयोग मेडीटेषन का महत्व बताते हुये कहा कि इसके नियमित अभ्यास से आत्मविष्वास, एकाग्रता एवं स्मरण षक्ति बढती है।