वहीं अलिगढ़ के हरदुआगंज में भी राधे राधे वूमेन क्रॉफ्ट इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित कार्यकम में मुख्य अतिथि के तौर आमंत्रित सत्यधाम गीता पाठशाला से बीके राखी ने प्रकृति के तापमान को संतुलित व मौसम को खुशगवार बनाने के लिए बड़ी संख्या में वृक्षारोपण करने की अपील की………….साथ ही संस्थान द्वारा की जा रही शाश्वत यौगिक खेती के सुंदर परिणामों से सभी को अवगत कराया।