पुणे के पिसोली द्वारा ‘पीस ईज एन इनवैल्यूएबल ट्रेजर’ विषय पर आयोजित वेबिनार में अहमदाबाद के लोट्स हाउस की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके भारती, कोलकाता से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके पदमा, महाराष्ट्र के उल्हासनगर से वरिष्ठ राजयोग शिक्षक बीके श्याम चर्चा के लिए शामिल हुए।