मुम्बई के मलाड सेवाकेंद्र द्वारा ‘इनहैसिंग वेल बीइंग ऑफ द माइन्ड’ विषय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेट प्लेयर करन शर्मा, प्लेबैक सिंगर बेला सुलाखे शामिल हुई इस कार्यशाला की मुख्य वक्ता फ्लैमिंगो सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके निरिजा ने विस्तार से टॉपिक पर चर्चा की तो बेला सुलाखे ने परिस्थितियों का सामना करने के लिए मन को सशक्त बनाने की बात कही।