मुबंई जोकि विशेषता लायंस क्लब इंटरनेशनल समूह के लोगों द्वारा आयोजित वेबिनार की है जिसमें डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन राजकुमार गुप्ता, वॉयस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर-1 लायन प्रसाद पनवलकर, वॉयस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर-2 लायन संजय चूरी, डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सेकेट्री लायन नरेश जे. शाह, प्रिसिंपल डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेकेट्री लायन डॉ. सुशील पुनियानी मुख्य रूप से शामिल हुए। इस वेबिनार में ब्रह्माकुमारीज संस्थान की बीके सुनीता भी शामिल हुई।
‘भय से दूर शुभ भाव से भरपूर’ विषय पर आयोजित इस वेबिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित माउण्ट आबू से इंटर नेशनल स्पीकर बीके डॉ. सुनिता ने शुभ भावना द्वारा डर को समाप्त करने के कई टिप्स दिये।