मुम्बई के मुलुंड वेस्ट स्थित वसंत आस्कर क्लब हाउस एरिया में मुलुंड सेवाकेंद्र द्वारा आर्ट आफ हैप्पी लिविंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मोटीवेशनल ट्रेनर प्रोफेसर बीके ई.वी. ने जीवन में खुशियों को बाहर डूंडने के बजाय स्वयं में खोजने की बात पर जोर दिया और जीवन में तनावमुक्त रहने के लिए स्वयं को आत्मा समझ परमपिता को सारी जिम्मेवारी सौंप खुद को निमित्त बन सम्भालने की बात कही इस कार्यशाला का लाभ चार सौ से अधिक लोगो ने लिया।