ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके शीलू के अहमदाबाद के नवरंगपुरा पहुंचने पर खुशनुमा जीवन विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के दौरान बीके शीलू ने सदा खुश रहने के हर परिस्थिति में सर्व के प्रति शुभभावना रखने की प्रेरणा दी वहीं माउंट आबू से आए सीए बीके ललित ने भी अपने अनुभावों से सभी को लाभान्वित किया इस कार्यक्रम का लाभ आस-पास के निवासीयों ने लिया।
इसी क्रम में सेवाकेंद्र द्वारा चलाये जा रहे दिव्यनगरी प्रोजेक्ट के विशेष बच्चों के लिए स्नेह मिलन का आयोजन किया गया जिसमें बीके शीलू और बीके ललित ने बच्चों को नैतिक व अध्यात्मिक गुणों की धारणा से होने वाले फायदे बतायें और राजयोग के अभ्यास द्वारा गहन गहन शांति की अनुभूति करायी।
ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान इन दिनों उर्जा संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास कर रही हैं जिसका एक प्रमाण सेवाकेंद्र पर सौर उर्जा से संचालित बिजली के लिए सोलर पैनलो जिसकी क्षमता आठ किलो वाट है, उसका उदघाटन बीके शीलू ने अपने हस्त कमलों से किया अब सेवाकेंद्र की सारी बिजली इसी सौर उर्जा से प्राप्त होगी।