नेपाल के घाईघाट में तनाव मुक्त जीवन के लिये राजयोग आवश्यक विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सभापति सरोज वसते, महापौर देवी चैधरी, माउंट आबू से आये वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान, लहान सेवाकेंद्र प्रभारी बीके श्रीजन, घाईघाट सेवाकेंद्र की बीके ललिता एवं नगर के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे।
रामजानकी पार्टी पेलेस में हुये इस कार्यक्रम में बीके भगवान ने तनाव मुक्त खुशनुमा जीवन जीने के लिये अपने विचारों को सकारात्मक बनाने एवं सर्व के प्रति शुभभाव रखने की बात कही।
इसी क्रम में जिला जेल में कर्मो की गुह्य गति विषय पर कार्यशला सम्पन्न हुई जिसमें बीके भगवान ने कहा कि व्यक्ति जन्म से ही अपराधी नहीं होता है बल्कि उसे गलत संगत व नशे की आदत उसे अपराधी बना देती है।