गुजरात में नवसारी के जलालपुर सेवाकेंद्र द्वारा हनुमान जयंती के शुभअवसर पर आवडा फलिया गॉव में आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी लगाई गई जिसका शुभारंभ धारासभ्य आर.सी. पटैल, जिला प्रमुख दिनेश भाई पटैल ने रिबन काटकर किया हनुमान मंदिर के प्रागंण में लगाई गई इस प्रदर्शनी के माध्यम से जलालपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके भानु ने सभी आत्माओं के पारलौकिक पिता भगवान का सत्य परिचय दिया और उनके द्वारा कैसे पतित मनुष्यों को देवी – देवताओं जैसा श्रेष्ठाचारी बनाया जा रहा है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी।
ऐसे ही नवसारी सेवाकेंद्र द्वारा ग्राम ऐरू एवं वीरवाड़ी में भी आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी लगाई गई जिसके द्वारा राजयोग शिक्षिका बीके अल्पना, बीके महेंद्र और अन्य बीके सदस्यों ने अनेक लोगों को परमात्म अवतरण का संदेश दिया और कर्मों की गुह्य गति बताते हुये सदा श्रेष्ठ कर्म करने की सलाह दी इस दौरान उन्होंने राजयोग सीखने के लिये सेवाकेंद्र पर भी आमंत्रित किया।
इस मौके पर प्रदर्शनी का अवलोकन मंदिर के प्रमुख अशोक धोराजिया, ट्रेजरी जीतू एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने किया और जीवन को मूल्यवान बनाने के लिये आध्यात्मिक ज्ञान का होना आवश्यक बताया।