ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान लोगों को आंतरिक रूप से स्वच्छ और चरित्रवान बनाने का कार्य तो कर ही रहा है लेकिन इसके साथ-साथ यह संस्थान बाहरी वातावरण को भी स्वच्छ और हरा-भरा बनाये रखने की दिशा में प्रयासरत है ऐसा ही यह एक प्रयास देखने को मिला गोवा के पणजी में जहां मेरा भारत – स्वर्णिम भारत अभियान के तहत परवरी, ओल्ड गोवा एवं ताळगांव, स्थित ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्रों के बीके सदस्यों ने मिलकर राममंदिर से लेकर टीबी हाँस्पिटल तक सफाई कर वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने का संदेश दिया इस दौरान वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके पुष्पा, बीके विनंति, बीके निर्मला एवं बीके माधुरी समेत संस्थान से जुड़े लोग मुख्य रूप से सहभागी थे।