हम शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिये विभिन्न व्यायाम और प्राणयाम करते हैं लेकिन मन को स्वस्थ रखने के लिये भी हमें जरूर प्रयास करने चाहिये क्योंकि मन के तार शरीर से जुडे है ऐसा ही सुन्दर प्रयास देखने को मिला कानपुर के कल्याणपुर में जहां मन को शक्तिशाली बनाने के लिए पवित्रता का फरिश्ता बनने का अभ्यास कराया गया यह अभ्यास संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू से आये राजयोग प्रशिक्षक बीके हेमंत ने कराया उन्होंने कहा कि यदि हमें देहभान और देहअभिमान है तो हम फरिश्ता नहीं बन सकते
कार्यक्रम में सेंट्रल गवरमेंट के ए.एम.ए. एस.पी. शर्मा, पूर्व सीएमओ डॉ. रामबाबू, उद्योगपति जी.डी. वर्मा, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके मंजू, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके उमा, वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके प्रकाश एवं अन्य बीके बहनें मुख्य रूप से मौजूद थीं।
बीके उमा ने कार्यक्रम के प्रति अपने मनोभाव व्यक्त करते हुये कहा कि सभी लोगों की आत्मिक उन्नति के लिये इस प्रकार के कार्यक्रम बार – बार आयोजित किये जाने चाहिये साथ ही बीके प्रकाश ने भी अपने विचार व्यक्त किये।