ब्रह्माकुमारीज संस्थान महाराष्ट्, आन्ध्र प्रदेश तथा तेलांगना जोन की निदेशिका बीके संतोष को आध्यात्मिकता तथा मेडिटेशन में विशेष योगदान के लिए गोवा के एक समारोह में ग्लोबल पीस यूनिवर्सिटी द्वारा डाक्टरेट ऑफ स्प्रीचुअल की डिग्री से नवाजा गया। इसके साथ ही पुणे बनेर सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके त्रिवेणी को भी डाक्टरेट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसीन की उपाधि का सम्मान मिला। यह आयोजन ग्लोबल काउन्सिल फार प्रोफेसनल एजुकेशन मिशन द्वारा आयोजित किया गया था।
समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रोत्साहन के लिए आयेजित इस समारोह में ग्लेबल एचीवर काउन्सिल के अध्यक्ष डॉ. आर सेल्वम, ग्लोबल पीस विश्वविद्याल के एन्ड्यू टेलर, विजिलेन्स काउन्सिल ऑफ इंडिया के आर. तमिलमारन, फयूचर च्वाईस ग्रुप के सीएमडी पियुष कुमार द्विवेदी समेत विशिष्ट लोगों ने अपने कर कमलों से यह उपाधि प्रदान की। राजयोगिनी बीके संतोष पिछले 60 वर्षों से ब्रह्माकुमारीज संस्थान से जुड़कर पूरे विश्व में मानवता की सेवा में समर्पित है। साथ ही बीके त्रिवेणी ने अल्टरनेटिव मेडिसीन के क्षेत्र अतुलनीय कार्य किया है। इस दौरान बीके सुवर्णा समेत कई लोग उपस्थित थे। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि इससे समाज में सकारात्मक संदेश जायेगा तथा लोगों को समाज में श्रेष्ठ कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।