नई दिल्ली के लोधी रोड सेवाकेंद्र के 21वें स्थापना दिवस पर ‘क्षमादान अपना कल्याण’ विषय पर ई-सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें माउंट आबू से संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, रेल मंत्रालय के आई.आर.सी.टी.सी के प्रबंध निदेशक व अध्यक्ष एम.पी. मल्ल, भारतीय वन सेवा की पूर्व अधिकारी डॉ. सविता आनंद, रेडीशन ग्रुप ऑफ होटल्स के सीएमडी जगमोहन गर्ग, जीवन ग्रुप ऑफ हास्पिटल्स के सीएमडी डॉ. विपेंद्र सब्बरवाल, बिजनेस कंसलटेंट डॉ. एच.सी. मूर्ति मुख्य रूप से शामिल हुए और अपनी खुशी जाहिर की।
खुशी के इस मौके पर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीरिजा, वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक व मोटीवेशनल स्पीकर बीके पीयूष ने सभी का कार्यक्रम में शामिलन होने के लिए आभार व्यक्त किया और प्रोग्राम के विषय पर अपने विचार भी रखें।