राजस्थान में ब्रह्माकुमारिज के ग्राम विकास प्रभाग द्वारा चलाया जा रहा किसान सशक्तिकरण अभियान प्रतापगढ़ पहुचा. जहा किसानों को शाश्वत यौगिक खेती के लाभों से अवगत कराने के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें कृषि विस्तार के उप निदेशक कृष्ण कुमार, कृषि अधिकारी अशोक कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष चंदनवाला कासमा, पार्षद मनीष उपाध्याय चित्तौड़गढ़ सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके आशा, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मीना एवं अन्य बीके बहनों समेत अनेक लोग मौजूद थे।
शाश्वत यौगिक खेती कृषि की एक ऐसी विधी है जिसमें हम फसलों को परमात्मा शिव पिता की याद में बैठकर सकारात्मक उर्जा देते हैं जिससे हमारी उपज विभिन्न प्रकार के कीटाणुओं के दुष्प्रभाव से सुरक्षित रहती है साथ ही उत्पादन अधिक स्वादिष्ट व स्वास्थ्यकर होता है इसी बात से किसानों को अवगत कराने संपूर्ण राजस्थान में चलाया जा रहा है ये अभियान।
इस कार्यक्रम में बीके आशा ने शाश्वत यौगिक एवं जैविक खेती के लाभ बताये एवं अधिक मात्रा व गुणवत्ता पूर्ण उत्पादन के लिये राजयोग के अभ्यास से अपनी फसलों को सकारात्मक प्रकम्पन देने की बात कही,…..इसके पश्चात यह अभियान स्थानीय स्कूलों एवं ग्राम खेरोट, वरमडल, मगरोडा, डाबड़ा, अवलेश्वर, टांडा एवं सादड़ी पहुचा जहा चंदनवाला कासमा ने अभियान यात्रियों का स्वागत किया एवं इसके सफलता की कामना की।