भुवनेश्वर के डिवाइन रिट्रीट सेंटर के वार्षिकोत्सव पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें म.प्र सरकार के फिनैन्स कमिशन के मेंबर सी एस मिश्रा, ओड़िशा के पूर्व मंत्री डॉ. अरविंद ढ़ाली, मधुमेह रोग विशेषज्ञ बीके डॉ. श्रीमंत कुमार साहू, उपायुक्त अमिया पटनायक, कटक सबजोन प्रभारी बीके कमलेश, भुवनेश्वर सबजोन प्रभारी बीके लीना, बीके नाथमल, बीके कुलदीप समेत कई वरिष्ठ बहनों ने शिरकत की और दीप जलाकर व केक काटकर शुभकामनाएं दी।
डिवाइन रिट्रीट सेंटर के पहले वार्षिकोत्सव पर बीके सदस्यों ने कहा कि स्व उन्नति और ईश्वरीय सेवाओं के बैलेंस से ही हर कार्य में सफलता मिल सकती है। इसके साथ ही दुआएं लेने और दुआएं देने की विधि द्वारा अपने लक्ष्य को हासिल करने का आहवान किया। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोंग मौजूद थे।