Bhinmal, Rajasthan

राजस्थान के भीनमाल सेवाकेंद्र से आनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय था ‘योग से करें रोग प्रतिरोध सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता इसमें वाँशिंगटन डीसी के रहने वाले जेडी मेहता से कनेक्ट हुई जोकि पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट हैं मेहता जी ने इस दौरान राजयोग द्वारा हुए अनुभवों को साझा किया। मुख्यालय माउंट आबू से योग रत्न विजेता बीके डॉ. सुनिता भी इस वेबिनार से जुड़ी थी उन्होंने योग में महारत हासिल करने के लिए कई बिन्दु बताए।