Mumbai, Maharashtra

मुम्बई के मलाड स्थित डिंडोशी से वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘योगा एट होम एंड योगा विद फैमिली’ विषय पर आनलाईन प्रोग्राम हुआ जोकि ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान और डिंडोशी सीनियर सिटीजन्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित था इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ मनोचिकित्सक बीके डा. गिरीश पटेल, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके निरिजा और बीके शोभा ने लोगों को राजयोग क्या है, इसके क्या फायदे हैं और इसका अभ्यास कैसे करें इसकी जानकारी दी और अभ्यास भी कराया।