मनुष्य आज स्वयं की पहचान को भूलने की गलती कर रहा है, जिसके कारण समाज में तनाव बढ़ रहा है। विशेषकर युवा वर्ग ज्यादा इसके गिरफ्त में आ रहा। बड़ी संख्या में लोग डिप्रेशन का भी शिकार हो रहे हैं। यदि हमने जीवन में योग को अपना लिया तो स्वस्थ रहने का इससे अच्छा साधन और कोई नहीं है। यह उक्त विचार छत्तीसगढ़ के गृह सचिव अरूण देव गौतम के हैं जो उन्होंने रायपुर स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के शांति सरोवर सेवाकेंद्र पर योग महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।
इस महोत्सव में माउंट आबू से आए ज्ञानमृत पत्रिका के प्रधान संपादक बीके आत्म प्रकाश व क्षेत्रिय निदेशिका बीके कमला ने योग के विषय में अपने विचार व्यक्त किये।
अंत में अरूण देव गौतम ने बीके आत्म प्रकाश को शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया।