Workshop in Jagdamba Bhawan

पुणे के जगदंबा भवन में विहासा की पहली वर्कशॉप का आयोजन किया गया। पुणे और मुंबई के 12 फैसीलिटेटर्स द्वारा आयोजित की गई इस वर्कशॉप का शुभारंभ संस्था के मेडिकल विंग के अध्यक्ष डॉ. अशोक मेहता, मीरा सोसायटी बीके नलिनी, नशामुक्ति अभियान के निदेशक बीके डॉ.सचिन परब, विहासा के नेशनल कॉर्डिनेटर डॉ.मनोज मटनानी, नागपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रजनी ने दीप जलाकर किया।
विहासा यानि वैल्यूज इन हैल्थ केयर वर्कशॉप में मेडिकल, पैरामेडिकल, आईटी, एचआर, फाइनेंस, मार्केटिंग, मैनेजमैंट, एडमिनिस्ट्रेशन समेत कई क्षेत्र से आए लोगों ने पार्टिसिपेट किया ये वर्कशॉप प्रोफेशनल्स के लिए आयोजित किया गया जिसमें 5 ग्रुप्स बनाए गए थे. इसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए यहां कराई गई हर एक्टीविटीज का भरपूर लाभ लिया और स्प्रीच्युएलिटी को जीवन में अपनाने के लिए स्वयं को प्रेरित किया।
वर्कशॉप में मेडिटेशन, विज्युअलाइजेशन, एप्रीसिएशन, क्रिएटिविटी पर भी जोर दिया गया 100 लोगों ने इस वर्कशॉप का लाभ लिया जिसमें डॉक्टर्स, आईटी प्रोफेशनल्स एडवोकेट्स और बिजनेसमैन शामिल रहे।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *