ब्रह्माकुमारीज संस्था के अस्सी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज संस्था के पंजाब जोन के क्षेत्रिय मुख्यालय चण्डीगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन
किया गया गया। जिसमें हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने पहुंचकर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए सेवाओं की तारीफ की। इस
अवसर पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शहर के नामचीन लोगों को सम्मानित किया गया।
वीओः जब मानवता की सेवा की सफलता के अस्सी वर्ष की यात्रा का हो तो जश्न होना स्वाभाविक है। यही कुछ नजारा दिखा पंजाब जोन के क्षेत्रिय मुख्यालय चंडीगढ़
के सेक्टर 33 में। इस विशाल कार्यक्रम में कई प्रदेशों के लोग शामिल हुए। जिसमें मुख्य रुर से अन्तर्राष्ट्ीय मुख्यालय ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के
अध्यक्ष बीके करुणा, कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, शांतिवन प्रबन्धक बीके भूपाल और मलेशिया की ब्रह्माकुमारीज केन्द्रों की निदेशिका बीके मीरा भी शामिल हुई
तो कार्यक्रम अन्तर्राष्ट्रीय होना ही था।
इसी क्रम में बात मेहमानों की करें तो पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायधीश दया चैधरी, है। भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के अध्यक्ष संजय टंडन,
केडीडीएल के चेयरमैन राजेन्द्र कुमार साबू, भंडारे वाले पीजीआई के जगदीश लाल आहूजा, सुप्रसिद्ध एथलीट गुजरीवान सिंह सिद्धू, न्यायधीश ए एन जिंदल ने भी
अपनी शुभकामनाएं दी। इस समारोह में शहर के मेयर आशा जायसवाल मौजूद थे।
इस सम्मान समारोह में पंजाब जोन की प्रभारी बीके उत्तरा, माउण्ट आबू से आये ब्रह्माकुमारीज संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, सूचना निदेशक बीके
करुणा, प्रबन्धक बीके भूपाल, आवास निवास प्रभारी बीक देव, हरीनगर दिल्ली की प्रभारी बीके शुक्ला समेत कई लोगों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये।