गुरूग्राम के ओम् शांति रिट्रीट सेंटर में अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, पूर्वी दिल्ली की प्रभारी राजयोगिनी दादी कमलमणि, ओआरसी की निदेशिका बीके
आशा की उपस्थिति में हर्षोउल्लास के साथ दीपावली मनायी गयी l इस कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात संस्था प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी द्वारा भेजें गये
शुभकामना संदेश को सभी को दिखाया गया।
इस खुशी के मौके पर राजयोगिनी दादी कमलमणि और संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके ब्रजमोहन ने जहां अपनी शुभकामनाएं दी वहीं ओआरसी की
निदेशिका बीके आशा ने कहा कि भगवान का साथ यदि किसी को मिल जाए तो उसे इस जीवन में और क्या चाहिए।
इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्किट का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी खूबसूरती से दिवाली के आध्यात्मिक रहस्यों को उजागर किया।