Mumbai, Maharashtra

योग भारत देश का गौरव है, गरिमा है, सम्मान है, योग सुख है, आनंद है विश्राम है, योग स्वास्थ्य है योग समृद्धि है इसलिए योग सभी के जीवन के लिए महत्वपपूर्ण है योग के कई लाभों को देखते हुए बोरीवली सेवाकेंद्र द्वारा 5 दिवसीय योगाथान का आयोजन किया गया जिसमें कई आध्यात्मिक गुरूओं, राजनीतिज्ञों व सुप्रसिद्ध उद्योगपतियों समेत फिल्मी हस्तियां शामिल हुईं एक तरफ सभी ने संस्थान के विभिन्न प्रयासों की सराहना की तो दूसरी तरफ योग हमारे जीवन के लिए कितना ज़रूरी है इस पर अपने विचार रखे। आनलाइन योगाथान के अन्य सेशंस में भी फिल्म जगत के साथ खेल जगत से जुड़े लोगों ने भी बड़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने अनुभव साझा किए।