ब्रह्माकुमारीज के तमिलनाडु जोन और युवा प्रभाग द्वारा सच्ची स्वतंत्रता विषय पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर आईपीएस थिलाकवथी, इकॉनॉमिस्ट प्रोफेसर के कालीराजन, युवा प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके कृति, पॉंडिचेरी की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके कविता ने सच्ची स्वतंत्रता हम कैसे अनुभव करें इस पर अपने विचार रखे और फेमस सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर एस जे जनानीय ने देशभक्ति के मधुर गीतों से सभी को देशप्रेम के भाव से भरपूर कर दिया।