15 अगस्त के अलावा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के खबरों की ओर रूख करें तो ये खबर छत्तीसगढ़ के भिलाई से है जहां पीस ऑडिटोरियम द्वारा लाइट एंड साउंड से सुसज्जित मनोहारी श्रीकृष्ण की झांकी सजाई गई, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके आशा ने झांकी में सजे बाल गोपाल को झूला झूलाया और कहा कि नव विश्व के प्रथम राजकुमार श्रीकृष्ण नई सतयुगी पावन सुख की दुनिया में आ रहे हैं।