15 अगस्त के उपलक्ष्य में मुंबई के मलाड सेवाकेंद्र द्वारा द बिल्डिंग रेजिलिएंस सीरिज के अन्तर्गत सोइंग द सीड्स ऑफ ट्रू स्वराज्य विषय पर लाइव कन्वर्सेशन आयोजित किया गया जिसमें फिल्म निर्देशक सुभाष घई, रिसलर और एक्टर संग्राम सिंह, मलाड सेवाकेंदों की निदेशिका बीके कुंती ने अपने विचार रखे। वहीं सुप्रसिद्ध सिंगर कविता कृष्णामूर्ति, हरिहरन ने वतन के र्प्रति अगाध प्रेम को गीतों के द्वारा जाहिर किया।