ब्रह्माकुमारीज़ के एकमात्र रेडियो स्टेशन रेडियो मधुबन 90.4 एफएम और राजस्थान के भीनमाल सेवाकेंद्र द्वारा सच्ची आज़ादी-युवाओं की नज़रों में विषय पर इंटरनेशनल यूथ सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें वेलनेस एजुकेटर डॉ. विवेक मोदी, श्री क्षेमंकरी माता ट्रस्ट के अध्यक्ष चक्रवर्ती सिंह ओपावत, भीनमाल सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता समेत अन्य अतिथियों ने अपने अपने दृष्टिकोण से सच्ची आज़ादी के मायने बताए इस कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन रेडियो मधुबन के आरजे बीके रमेश ने किया।