आज के समय में हर इंसान कहीं न कहीं से कोई न कोई परिस्थिति का सामना कर ही रहा है ऐसे समय पर हिम्मत और शक्ति का प्रतीक युवा कभी जीतता है तो कभी हार जाता है इसलिए ब्रह्माकुमारीज़ के युवा प्रभाग द्वारा दो सत्रों में ई वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें रोल ऑफ यूथ चूज़िंग पीस ओवर पैनिक विषय पर देश के कई स्थानों से युवा प्रतिभाओं ने अपने विचार रखे इस वेबनार की शुरूआत बीके डॉ. दामिनी के मधुर गीत ओड़िशी डांसर प्रशांति जेना के नृत्य प्रस्तुति से की गई।
प्रतिभाशाली युवाओं के अलावा युवा प्रभाग की उपाध्यक्षा बीके चंद्रिका ने भी युवाओं को प्रोत्साहित किया तो पहले सत्र के समापन में भी गीत के ज़रिए युवाओं से अपने जीवन में हिम्मत बनाए रखने और परमात्मा पर विश्वास रखने का संदेश दिया गया।
आगे सम्मेलन के दूसरे सत्र में लंदन की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके गोपी, एशियन गेम्स मैडलिस्ट दुती चंद, इंडियन स्केटर टीम के पूर्व चैंपियन प्रवीण देशपांडे समेत अनेक प्रतिष्ठित युवाओं ने अपने अनुभवों से तथा जीवन में मिली शिक्षाओं से युवाओं को लाभान्वित किया।