केरल में पालक्काड़ के शेखारीपुरम सेवाकेंद्र द्वारा केरला पुलिसकर्मियों के लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट विषय पर ऑनलाइन सेशन आयोजित किया गया जिसमें मुंबई से कॉर्पोरेट ट्रेनर बीके ई.वी स्वामीनाथन ने तनावमुक्त बनने के लिए बुरी से बुरी परिस्थितियों में भी सकारात्मक विचार रखने तथा स्वयं को सशक्त बनाने की बात कही, इस मौके पर एडीजी संध्यान, केरला पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य के एल जॉन, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मीना ने भी अपने विचार रखे।