धरती मां और इस धरती पर रहने वाले समस्त मानवजाति को शांति, प्रेम, आनंद और शक्ति के वायब्रेशंस देने के लिए ब्रहाकुमारीज़ के स्पार्क प्रभाग द्वारा मेडिटेशन फॉर मदर अर्थ विषय पर सेशन रखा गया जिसमें सिद्ध समाधि योगा, आनंद संघा, झूलेलाल मंदिर, प्राणिक हीलिंग सेंटर समेत अनेक संस्थाओं का संयुक्त प्रयास रहा इस मौके पर कोल्हापुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुनंदा, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके लक्ष्मी समेत अनेक बीके सदस्यों ने राजयोग द्वारा पृथ्वी को वायब्रेशंस कैसे दें इसकी संक्षिप्त जानकारी देते हुए कॉमेंट्री द्वारा योगाभ्यास कराया वहीं दूसरी तस्वीर हैदराबाद के शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर द्वारा सॉल्यूशंस फॉर डेली चैलेंजेस विषय पर आयोजित ऑनलाइन वेबिनार की ही है जिसमें माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके उषा मुख्य वक्ता रहीं।