विपरित परिस्थिति में शांति व शक्ति की अनुभूति टॉपिक पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन छत्तीसगढ़ के बाल्को सेवाकेंद्र द्वारा द्वारा गया जिसमें मुख्य वक्ता मोटिवेशनल ट्रेनर बीके ई वी गिरीश ने बच्चों को बड़े ही मनोरंजक तरीके से कहानियों व प्रेरणादायी व्यक्तित्व की जीवन कहानियों से सुंदर प्रेरणाएं दी उन्होंने बताया कि जो जितना श्रेष्ठ होता है वो उतना ही झुकता है, नम्र होता है..इसके बाद बाल्को सेवाकेंद्र प्रभारी बीके विद्या और बीके बिंदू ने बीके गिरीश का आभार माना।