बॉलीवुड के दिग्गज़ संगीतकार, निर्देशक, गायक बप्पी लहरी ने लास एंजलिस में ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र का अवलोकन किया…..ईश्वरीय ज्ञान चर्चा करने से पूर्व उन्होंने मेडिटेशन रूम में कुछ पल गहन शांति की अनुभूति की।
इसके पश्चात सेवाकेंद्र की निदेशिका बीके गीता ने उन्हें सोल और सुप्रीम सोल का परिचय दिया……..जिससे वे बहुत प्रभावित हुए , उन्होंने संस्थान द्वारा दी जा रही शिक्षा की सरहाना करते हुए संस्थान का यूएसए में प्रचार करने की इच्छा जाहिर की……..अंत में बीके मीरा और राजयोग शिक्षिका बीके वीनू ने उन्हें ईश्वरीय सौगात भेंट करते हुए संस्थान से सम्पर्क बनाए रखने की बात कही।