काठमांडू के सानेपा में स्वर्णिम संस्कृति द्वारा सुखमय संसार विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्र कवि माधव प्रसाद घिमिर, माउंट आबू से आये कला एवं संस्कृति प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके कुसुम मुख्यालय संयोजक बीके सतीश, बीके भानु , काठमांडू की निदेशिका बीके राज एवं नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
संस्थान के कला एवं संस्कृति प्रभाग और स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित हुये इस कार्यक्रम में नेपाल के जाने माने कलाकारों व अरविंदों आश्रम के कलाकारों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मनोरंजन किया वहीं कवि घिमिरे ने संस्थान द्वारा की जाने वाली आध्यात्मिक सेवाओं की सराहना की।