Silver Jubilee of the Asia retreat Centre of Malaysia

मलेशिया के एशिया रिट्रीट सेंटर की सिल्वर जुबली और मलेशिया का इंडिपेंडेंस डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में ओआरसी की निदेशिका बीके आशा ने शिरकत की वहीं मलेशिया, चीन, सिंगापुर और इंडोनेशिया से लगभग 500 बीके सदस्यों ने हिस्सा लिया व मलेशिया रिट्रीट सेंटर की निदेशिका बीके मीरा और बीके आशा समेत अनेक वरिष्ठ बहनों ने नेशनल फ्लैग और शिवध्वज फहराया।
रिट्रीट के दौरान ए क्लीयर इंटलैक्ट और अ क्लीन हर्ट जैसे अनेक विषयों पर वरिष्ठ बीके सदस्यों ने चर्चा की व सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से खुशियां मनाई गई।
एशियन रिट्रीट के दौरान बीके आशा ने नयना दीपम तमिल सॉग की सीडी लांच की व सभी को शुभकामनाएं दी।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *