न्यूयॉर्क में यूनाइटेड नेशंस और ब्रह्माकुमारीज के द्वारा महिलाओं के लिए इवेंट का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं को मूल्यों और आंतरिक शक्तियों के बारे में खुलकर चर्चा करने का अवसर प्राप्त हुआ।
यूनाइटेड नेशंस के द वैल्यू कोकस द्वारा आयोजित इस इवेंट में यू.एन में ब्रह्माकुमारीज की प्रतिनिधि सिस्टर जूलिया ग्रिंडन वेल, सिस्टर सबिता गीर, सिस्टर किन्नरी मूर्ति, कोस्टारिका की डायरेक्टर सिस्टर मारिआने लिज़ाना, वर्कर्स राइट एक्टिविस्ट नलिशा मेहता, बीके टीना अग्रवाल समेत अनेक लोगों ने आंतरिक यात्रा के दौरान अपने विशेष गुणों को जाना और निर्णय लेने में इनका क्या उपयोग है इस पर मंथन किया। इसके साथ ही बीके सदस्यों से अपने गुणों का विकास करने के लिए राजयोग मेडिटेशन के लाभ की जानकारी हासिल की।