काठमांडू के कलंकी में नवनिर्मित शिवदर्शन भवन के उद्घाटन अवसर पर संसद के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण बहादुर महारा, सांसद कृष्ण गोपाल श्रेष्ठ, विधायक केशव पोखरेल, नेपाल ज़ोन की निदेशिका बीके राज समेत कई वरिष्ठ बीके बहनों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ |
बैंड बाजो की धुन और नन्हें बच्चों के द्वारा फूलो के हार पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया गया…..इसके पश्चात कृष्ण गोपाल श्रेष्ठ ने झंडारोहण किया और रिबन काटकर सेवाकेंद्र का उद्घाटन किया |
इसके बाद उन्होंने सेवाकेंद्र का अवलोकन किया जहां संस्थान के साकार संस्थापक पिताश्री ब्रह्मा बाबा का सदस्यों ने परिचय दिया…….इस खुशी के मौके पर भव्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था…..जिसमें कृष्ण गोपाल श्रेष्ठ ने इस पुनीत कार्य के प्रति अपनी शुभभावनाएं व्यक्त की, साथ ही बीके राज ने 50 वर्षो में नेपाल में हुई सेवा की विस्तार से जानकारी है।
अंत में बीके राज ने सभी अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर व ईश्वरीय सौगात भेंटकर कर सम्मान किया।